Aaj Samaj (आज समाज), Mausam 06 March 2024, नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद फिर सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से अगले कुछ घंटों में मौसम फिर करवट लेगा। अधिकारियों के मुताबिक बीते 40 दिन में पांचवीं बार आए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद इसकी सक्रियता दोबारा बढ़ने जा रही है। उनका कहना है कि 29 फरवरी से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता सोमवार देर शाम से कुछ कम हुई ही थी, लेकिन अचानक बदले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश समेत भारी बर्फबारी होने वाली है।
इन राज्यों में मौसम बदलने का अनुमान
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे सटे मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक इन इलाकों में मौसम की बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर समेत उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी और बारिश हुई है, जो बीते दो दिनों की तुलना में कुछ कम हुई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलाव देखा गया।
पूर्वोत्तर तक असर की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कमजोर पड़े पश्चिमी विक्षोभ की दोबारा सक्रियता न केवल उत्तर पश्चिम बल्कि पूर्वोत्तर में भी देखने को मिलेगी। मंगलवार देर शाम से गुरुवार रात तक अरुणाचल प्रदेश से लेकर नागालैंड और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में न सिर्फ तेज बारिश हो सकती है, बल्कि भारी ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इसका असर पूर्वोत्तर के राज्यों में तापमान के और कम होने के साथ बढ़ेगा। जबकि पश्चिम उत्तरी हिमालय सीजन में बर्फबारी हवाओं और ओलावृष्टि का असर देखने को मिलने वाला है। उत्तर भारत में महज 60 घंटों तक यह असर देखा जा सकता है, जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में यह असर 72 घंटे से ज्यादा बना रहेगा।
हाल में बदले मौसम से बढ़ी है ठंड
हाल ही में हुई बारिश व हिमपात के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है, जिससे बढ़ती ठंड का एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पहाड़ों तक ही सीमित रहेगा। मैदानी इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक हवाएं चल सकती हैं। वहीं 6 मार्च को भी कुछ बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप थोड़ी कम हो जाएगी। अगले सप्ताह मौसम की स्थिति में एक बार फिर बदलाव आ सकता है।
यह भी पढ़ें: