Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam, (आज समाज), पोर्ट लुइस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मॉरीशस-भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त विजन दस्तावेज पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, इस कदम से उनका लक्ष्य भारत-मॉरीशस संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना है।

द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर की चर्चा

रामगुलाम ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारतीय प्रधानमंत्री और मैंने इस बात पर रचनात्मक चर्चा की कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और भी अधिक ऊंचाइयों पर कैसे ले जाया जाए। उन्होंने कहा, इस परिप्रेक्ष्य में, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पीएम मोदी और मैंने एक बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी के लिए मॉरीशस-भारत संयुक्त विजन दस्तावेज पर अपने संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है।

विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना साझा दृष्टिकोण

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा साझा दृष्टिकोण मौजूदा और उभरते क्षेत्रों जैसे अंतरिक्ष अनुसंधान, एआई, डिजिटल स्वास्थ्य, महासागर अर्थव्यवस्था, फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी, फिनटेक और साइबर सुरक्षा में हमारे सहयोग को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी की उपस्थिति से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी उपस्थिति दोनों देशों के अनूठे संबंधों का प्रतीक है। पीएम मोदी ने हमारी आजादी की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह के अवसर पर हमारे बीच अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है।

मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में उसके साथ सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय दिवस पर मॉरीशस के लोगों को दी बधाई

पीएम मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर भी बधाई दी- जिसके लिए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पीएम मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से, मैं मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से यहां आने का मौका मिला। भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि साझा संस्कृति और मूल्यों से भी जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : Dandi March 95th Anniversary: पीएम मोदी ने प्रतिभागियों को दी श्रद्धांजलि