Aaj Samaj (आज समाज), Mauni Amavasya Feb 2024, हरिद्वार/प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद देश भर से हजारों श्रद्धालु उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे। वहीं उत्तर प्रदेश की ‘संगम नगरी’ प्रयागराज में सुबह आठ बजे तक लगभग 90 लाख लोग गंगा व संगम में स्नान कर चुके थे।
- प्रयागराज में सुबह 8 बजे तक 90 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मध्यरात्रि से घाटों में उमड़ा जनसैलाब
माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार मध्यरात्रि 12 बजे से ही घाटों की तरफ जनसैलाब उमड़ा पड़ा था। अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए घाटों की लंबाई 6800 फुट से बढ़ाकर 8000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए। सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वस्त्र बदलने की सुविधा स्थापित की गई है।
विभिन्न घाटों पर सुरक्षा कड़ी
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवान विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए थे। हरिद्वार में मौनी अमावस्या पर गंगा में स्नान करके के लिए आए एक श्रद्धालु नागेंद्र सिंह ने बताया कि स्नान के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ और इससे मेरे मन को बहुत शांति मिली।
यह भी पढ़ें:
- Nirmala Sitharaman On White Paper: यूपीए के शासन में कोयला राख हो गया, हमने कोयले को हीरा बनाया
- Bharat Ratna: भारत रत्न से सम्मानित होंगे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव व वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन
Connect With Us: Twitter Facebook