Aaj Samaj (आज समाज),Maulana Saidur Rahman,मनोज वर्मा,कैथल: मदनी मदरसा सिरटा रोड़ कैथल में समाज के लोगो ने काफी संख्या में शिरकत की। संचालक मौलाना सईदुर रहमान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व इस समस्या से जूझ रहा है। शिक्षा की कमी, विकास का अभाव, बेरोजगारी और धार्मिक कट्टरता के कारण आतंकवाद पनपता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरूकता से आतंकवाद का अंत किया जा सकता है। सभी देशों को आतंकवाद के बारे में बिना भेदभाव का रवैया अपनाना चाहिए। मौलाना ने कहा कि वर्तमान समय में आतंकवाद एक राष्ट्र व राज्य के दायरे तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा का वैश्विक खतरा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि विश्व की शांति एवं सुरक्षा के लिए गैर-राष्ट्रीय कर्ता देश बहुत बड़ी चुनौती बन चुके हैं। मौलाना सईदूर रहमान ने कहा कि बेगुनाह लोगो को मारने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है, वो तो सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत के दुश्मनों होते हैं। जाति, धर्म और मज़हब के नाम पर किसी को मारने को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सब को आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट होकर देश का साथ देने की ज़रूरत है। देश-विदेश में हो रहे आतंकवादी हमलों की हम निंदा करते हैं और देश व दुनिया में अमन, शांति व भाईचारे की दुआ करते हैं।
- Strike by Rural Sanitation workers : ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : सतबीर गोयत
- Election Commission: राजस्थान में 23 नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook