Aaj Samaj (आज समाज), Maulana Razvi Barelvi, लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम जमात ने मुसलमानों को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन से दूर रहने को कहा है।
21 मार्च से ईडी की हिरासत में हैं केजरीवाल, आज पेशी
बता दें कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और तब से वह 6 दिन के रिमांड पर ईडी की हिरासत में हैं। आज उनकी पेशी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में आप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध कर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।
जो मुसलमान भाग लेगा वो शरीयत की नजर में मुजरिम
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम में शराब को हराम व नाजायज करार दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म मानने वालों को शराब के सेवन, इसकी खरीद-फरोख्त व इसके हर तरह के इस्तेमाल से सख्ती के साथ रोका हुआ है। इसलिए, यदि कोई मुसलमान केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल होता है तो वह नाजायज काम को बढ़ावा देने वाले कार्य में शामिल समझा जाएगा। साथ ही वो शरीयत की नजर में मुजरिम होगा, इसलिए समुदाय के सभी लोग प्रदर्शन से दूर रहें। मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा कि केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली व अन्य जगहों पर हो रहे धरना-प्रदर्शन में मुसलमान भी टोपी लगाकर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, कथित शराब घोटाले में संलिप्तता के चलते केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है।
रमजान का पवित्र महीना चल रहा, करते रहें खुदा की इबादत
मौलाना रजवी बरेलवी ने यह भी कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जो खुदा की इबादत के लिए। इस महीने को खुदा का अपना महीना कहा गया है। जो इस माह खुदा की इबादत करता है उसे दोगुना फल मिलता है। इसलिए मुस्लिम समुदाय के सभी लोग विरोध-प्रदर्शनों से अपने को अलग रखते हुए खुदा की इबाबत करते रहें। इस तरह के धरना प्रदर्शन स्वार्थ व राजनीतिक होते हैं। इससे मुस्लिम समाज का कोई भला नहीं होगा। खुदा की इबादत करते रहें और अपने परिवार का पूरा ध्यान रखें।
.यह भी पढ़ें:
- Supriya Srinet: कंगना रनौत पर भारी पड़ी अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को नहीं दिया टिकट
- Savitri Jindal: नवीन जिंदल की मां व देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी छोड़ी कांग्रेस
- Uttarakhand Crime: उत्तराखंड में नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या
Connect With Us:Twitter Facebook