Aaj Samaj (आज समाज), Matrishakti Divine Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के हुड्डा पार्क में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय मातृशक्ति द्वारा एक अनूठा और दिव्य कार्यक्रम किया जाएगा। इसकी योजना के लिए आज कार्य योजना विभाग और मातृशक्ति की एक बैठक हुई ।
जिसमें नपा की पूर्व प्रधान रीना बंटी, ममता सोनी पार्षद, सरिता राठी पार्षद, मंजू गोयल पूर्व पार्षद, अनीता तिवारी, सुनीता खजांची, पायल गोयल, सुशील अग्रवाल, रीना गोयल, नीलम बोरा, शीला वाल्मीकि, ममता गुप्ता, रीना गुप्ता, सीमा शर्मा, प्रेम यादव, आशा, उमा खुराना, और कृष्णा जांगड़ा सहित 21 महिलाओं की एक संचालन समिति गठित की गई। यह संचालन समिति पूरे पार्क क्षेत्र में जो ब्लॉक बनेंगे उनमें एक-एक ब्लॉक की एक-एक महिला संभाल करेगी। यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा, जिसमें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा रचना महिलाओं के हाथ में होगी। महिला शक्ति सारे समाज को एक साथ कर हिंदू समाज से जाती पाती मुक्त कर समरसता का संदेश देगी।
बैठक में महिलाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महिला अपने क्षेत्र से 100 महिलाओं की एक सूची बनाएगी और उनको ढोल नगाड़ों के साथ पार्क तक लेकर आएगी। सभी महिलाएं अपने-अपने मोहल्ले का जो ब्लॉक बनाया जाएगा उसमें अपने-अपने दीपक जलाएं गी। प्रत्येक ब्लॉक में 5000 दीपक होंगे कम से कम 70 बहने हर एक ब्लॉक में दीपक जलाने का कार्य करेंगी। 5000 दीपों में 100 लीटर तेल और 70 मोमबत्ती उस ब्लॉक पर रखी जाएंगी।
कुछ मोहल्लों से महिलाएं एक जैसी साड़ियां पहन कर भजन करती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी । कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद का वितरण भी होगा। इस पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से मैपिंग कराई जाएगी । कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाई जाएगी सभी ब्लाक मे भगवान राम के मन्दिर का चित्र लगा होगा । मुख्यद्वार पर भगवान वाल्मीकि का एक बड़ा होर्डिंग लगाया जाएगा । कार्यक्रम अद्भुत हो इसके लिए सभी महिलाएं अपना पूर्ण योगदान देंगी। सभी ने संकल्प लिया कि उनकी तरफ से जो दीपक दीपोत्सव में दान किए गए हैं वह लक्ष्य पूरा करेंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग के अध्यक्ष विशाल सैनी ने कहा कि कार्यक्रम के उत्साह को देखते हुए यह लगता है कि यह पूरे भारत का एक मात्र कार्यक्रम होगा जहां इतनी संख्या में एक साथ महिलाएं राम के भजन करती हुई नजर आएंगी । उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ अपने आप में एक अनूठा उदाहरण पेश करने जा रहा है । बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश पाली ने कहा की राम के लिए अपना बलिदान देने वाले तीन लाख बलिदानों को एक लाख दीपक जलाकर मातृशक्ति की श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम होगा जो इतना बड़ा और व्यापक होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के पालक मनोहर लाल झुकिया, संयोजक राम जीवन मित्तल, सुभाष झुकिया, मुख्याध्यापक सतीश बोहरा, सह सयोजक राजेंद्र पोपली भी उपस्थित थे
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 Dec 2023 : आज आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पढ़ें अपना राशिफल