आज समाज डिजिटल, झारखंड :
झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की इस विशेष परीक्षा में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पहली बार OMR शीट का उपयोग किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर राज्यभर में लगभग 524 केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा से संबंधित सामग्री सभी जिलों को भेज दी गई है।
विशेष परीक्षा सात सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में लगभग 524 केंद्र बनाये गये हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षा की तैयारी परीक्षा से संबंधित सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है। परीक्षा ओएमआर शीट पर दो पाली में होगी। वहीं, इंटर की विशेष परीक्षा नौ से 11 सितंबर तक होगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू है। परीक्षा सात सितंबर तक चलेगी।
आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर की पूरक/संपूरक (विशेष) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी ह। मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर को होगी, जबकि इंटर की परीक्षा 9 से 11 सितंबर, 2021 तक होगी। परीक्षा कक्षा 9 व 11वीं की बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ली जायेगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में लगभग 524 केंद्र बनाये गये हैं।
झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की इस विशेष परीक्षा में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पहली बार OMR शीट का उपयोग किया जा रहा है। 100 अंक की इस परीक्षा में सभी सवाल आब्जेक्टिव होंगे, जो 80 अंक के होंगे। वहीं, 20 अंकों की इंटरनल परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है।