Mathura Road Accident एक ट्रॉले ने सड़क के किनारे खड़े अन्य ट्रॉले को मारी टक्कर, 3 की मौत

0
865
road accident in himachal

Mathura Road Accident

आज समाज डिजिटल, मथुरा

यूपी के मथुरा जिले में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई। कोटवन बॉर्डर के पास तेज रफ्तार एक ट्रॉले ने सड़क के किनारे खड़े अन्य ट्रॉले को टक्कर मार दी, जिससे एक चालक व दो क्लीनर समेत तीन लोगों मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को गाड़ियों से बाहर निकाला। पुलिस जांच में जुटी है। आज अलसुबह यह हादसा हुआ। इसके बाद राजमार्ग पर जाम के हालात बन गए।\

Also Read : IND vs NZ 2nd Test मुंबई टेस्ट में भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया

पहले से हादसे में क्षतिग्रस्त ट्राले को दूसरे ट्राले ने मारी टक्कर  (Mathura Road Accident)

मथुरा से पलवल जाते समय गुलशन होटल के समीप यह हादसा हुआ। दरअसल, अज्ञात वाहन एक ट्रॉले को टक्कर मार गया था और एनएचआई कर्मी क्षतिग्रस्त ट्रॉले को साइड करवा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे के आसपास मथुरा की तरफ आ रहे एक अन्य ट्रॉले ने क्षतिग्रस्त ट्रॉले को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रॉले में सवार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

केबिन में फंस गए थे शव (Mathura Road Accident)

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों के शव केबिन में फंस गए। पुलिस ने बमुश्किल शवों को निकाला। इससे राजमार्ग पर जाम के हालत पैदा हो गए। कुछ देर के लिए पुलिस ने राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो इसके लिए एक लाइन को बंद कराकर दूसरी लाइन से यातायात को डायवर्ट कराया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने उक्त जानकारी दी।

Read Also : Happy New Year Wishes for 2022

Read Also : Bengali New Year Messages 2022

Read Also : Parsi New Year Wishes 2022

Read Also : Merry Christmas Wishes in Hindi

Read Also : Christmas Wishes for Grandparents In English

Read Also : Instagram Captions For Hanukkah 2021

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook