Mathira Video Leaked: पाकिस्तानी सेलिब्रिटी और टीवी होस्ट मथिरा का निजी वीडियो लीक हो गया है। हालांकि उन्होंने इन फोट-वीडियो को फर्जी बताया है। मथिरा ने X पर लिखा- लोग मेरे नाम और फोटोशूट के दौरान ली गई तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें शर्मा आनी चाहिए। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार इम्शा रहमान का वीडियो वायरल हुआ था।

जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिएक्टिवेट कर दिया था। मथिरा मोहम्मद 33 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पाकिस्तानी मॉडल, टीवी होस्ट, डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर हैं, जिन्हें कई म्यूजिक वीडियो और टीवी शोज़ में देखा जा चुका है। उनका बचपन हरारे, जिम्बाब्वे में बीता, और बाद में वह पाकिस्तान में बस गईं।

मथिरा ने अपने करियर की शुरुआत “देसी बीट”, “जादूगर”, और “नचदी कमाल” जैसे म्यूजिक वीडियो से की। पर्सनल लाइफ में, उन्होंने 2012 में पंजाबी सिंगर फर्रान जे मिर्जा से शादी की, लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए।

मथिरा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 26 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं। वहीं एक्स यानी ट्विटर पर उन्हें करीब 60 हज़ार लोग फोलो करते हैं। मथिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें : Amit Shah: सजा का एक तिहाई हिस्सा काट चुके कैदियों को संविधान दिवस से पहले न्याय