नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना में गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश ने की ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी अशोक माधव ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। गणित विभाग द्वारा गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दी एवं महान गणितज्ञ की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ रहा उपस्थित

इस अवसर पर महेश, भूपेंद्र, सोमेंद्र, सुनील यादव, रामविलास, कविता, अंजू, मिथिलेश, विक्रम सिंह, राजेश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

ये भी पढ़ें : हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी : डॉ. प्रतिभा वर्मा

ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण

ये भी पढ़ें :घरवाले बनाना चाहते थे बिजनेसमैन, छुप-छुपकर सीखा जादू और बन गए जादूगर सम्राट शंकर

Connect With Us: Twitter Facebook