सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

0
633
Matar Pulao Recipe
Matar Pulao Recipe

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
सर्दियों के मौसम में हरी-हरी मटर खूब मिलती है। मटर से आप कई तरह की रेसिपी बना सकते हैं। यह सिर्फ स्वाद में नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। मटर का हलवा, चीला, आलू मटर की सब्जी बनाकर आप खा सकते हैं। इसके अलावा आप मटर खिचडी, पोहे में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में आप डिनर में मटर पुलाव भी बना सकते हैं। इसमें डाली जाने वाली सामग्री आसानी से किचन में उपलब्ध होती है। तो आइए जानते हैं मटर पुलाव बनाने की रेसिपी…

बनाने की सामग्री

चावल – 2 कप
हरी मटर – 1/2 कप
प्याज – 2-3
अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 1
घी – 1 चम्मच
लौंग – 2-3
दालचीनी – 1 टुकड़ा
बड़ी इलायची – 1
तेल – जरुरतअनुसार
पानी – 3 कप
नमक – स्वादअनुसार

Remove term: Matar Pulao Recipe Matar Pulao Recipe
Matar Pulao Recipe

बनाने की विधि

1. सबसे पहले आप चावल को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
2. फिर 10 मिनट के लिए चावलों को पानी में भिगोकर रख दें।
3. तय समय के बाद चावल में से पानी निकाल दें।
4. एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर इसमें दालचीनी, बड़ी इलायची और लौंग डालें।
5. जैसे ही यह सारी चीजें भुन जाए तो इसमें हरी मिर्च, प्याज बारीक काटकर डालें और कम से कम 1 मिनट के लिए अच्छे से भून लें।
6. जब मिश्रण अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाएं।
7. अदरक लहसुन का पेस्ट डालने के बाद इसमें मटर डालें। मटर को पेस्ट में अच्छे से भून लें।
8. फिर साफ किए हुए चावल भी कढ़ाई में डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
9. चावल डालने के बाद इसमें नमक और पानी जरुरतअनुसार डालें।
10. जैसे सारी चीजें उबलने लगे तो धीमी आंच पर ढक्कर पकाएं।
11. करीबन 8-10 मिनट के लिए इसे पकने दें। तय समय के बाद जैसे पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दें।
12. फिर 5 मिनट के लिए चावलों को ऐसे ही रहने दें। धनिया पत्ती के साथ गर्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook