Mata Prasini Devi School Nawanshahr: विधायक अंगद सिंह सैनी ने रखा माता प्रसिंनी देवी स्कूल की अधारशिला का नींव पत्थर

0
694
Mata Prasini Devi School Nawanshahr

आज समाज डिजिटल, नवांशहर :

Mata Prasini Devi School Nawanshahr: शहर के बालमीकि मोहल्ले में चल रहे माता प्रसिंनी देवी स्कूल की नई इमारत बनाने के लिऐ नवांशहर के विधायक अंगद सिंह सैनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नींव पत्थर रखा। विधायक सैनी ने कहा कि स्कूल की इमारत एक करोड़ इक्हतर लाख रुपये से बनेगी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Read Also: Covid Patient Instructions: कोविड मरीज के पड़ोसियों के लिए निर्देश

मौके पर यह रहे उपस्थित Mata Prasini Devi School Nawanshahr

इस मौके पर रत्न लाल जैन ,प्रभजोत कोर ,किरनबाला ,कलमजीत लाल ,नगर कौसिल प्रधान श्री चोपडा व नवांशहर सिटी के कागैंस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook