Mata Chintapurni Dham: एक ऐसा दरबार जहां मन्नतें पूरी होने पर विदेशों से आ नतमस्तक होते हैं लोग

0
189
माता चिंतपूर्णी
माता चिंतपूर्णी
  • माता चिंतपूर्णी धाम में मूर्ति स्थापना दिवस 28 को, मां भगवती का होगा विशाल जागरण, देवभूमि हिमाचल के पुजारी और मां करमजीत देवा जी देंगे भक्तजनों को आशीर्वाद।*

Aaj Samaj (आज समाज), Mata Chintapurni Dham, अखिलेश बंसल, बरनाला: बब्बरा वाला मार्ग स्थित माता चिंतपूर्णी धाम मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस 28 को है। इस उपलक्ष्य पर गत 20 साल से लगातार मां भगवती का विशाल जागरण हो रहा है। उसी तरह इस बार भी आयोजित हो रहे मां भगवती के विशाल जागरण में भक्तजनों को प्रसाद के रूप में आशीर्वाद प्राप्त होगा।

चिंतपूर्णी ज्योति के साक्षात दर्शन

जानकारी देते बरनाला स्थित श्री चिंतपूर्णी धाम मंदिर की संस्थापिका मां करमजीत देवा जी ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में स्थित श्री नयना देवी धाम और श्री चिंतपूर्णी धाम के पुजारी भी मां के जागरण में विशेषतौर पर पहंचेंगे। बरनाला के बब्बरा वाला मार्ग स्थित माता चिंतपूर्णी धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले मां भगवती के जागरण में जिस ज्योति के पावन दर्शन होंगे वह ज्योति भी मां चिंतपूर्णी धाम से ढोल नगाड़ों के साथ लायी जायेगी।

लोगों की हो रही मन्नतें पूरी

गौरतलब हो कि देवभूमि हिमाचल में स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर धाम की अनुकंपा से बब्बरा वाला मार्ग स्थित माता चिंतपूर्णी धाम मंदिर बरनाला की प्रसिद्धि दूर-दूर तक होने लगी है। जिन भक्तजनों की मनोकामनाएं व मन्नतें पूरी होती हैं वो लोग यहां नतमस्तक होने विदेशों तक से चलकर भी आते हैं।

पूर्ण विधिविधान से होगा समारोह

  • सुबह हवन यज्ञ होगा, मां की आरती होगी।
  •  मां चिंतपूर्णी जी का स्नान, नई पोशाक पहनाई जायेगी।
  • सायंकालीन ब्रह्मभोज होगा, लंगर शुरू होगा।
  • जागरण एवं ज्योति पूजन सांय होगा।
  • दिल्ली के भजन सम्राट रैंपी साज और पंजाब के भजन गायक केशव गर्ग पूरी रात मां भगवती के भजनों और सनातन धर्म का गुणगान करेंगे।
  • मां तारा रानी की कथा होगी।
  • दुर्गा पूजन और कंजक पूजन होगा।
  • सुबह आरती के बाद भोग प्रसाद वितरण होगा।
  • हवन यज्ञ की पूर्णाहूति होगी।

Connect With Us : Twitter Facebook