Mata Bhura Bhavani Temple : माता भूरा भवानी मंदिर में हवन के साथ हुआ मेला व भंडारे का आयोजन

0
169
माता के दर्शन करने पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़।
माता के दर्शन करने पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़।

Aaj Samaj (आज समाज),Mata Bhura Bhavani Temple,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:  सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी धाम सिसोठ में सोमवार को माता का विशाल मेला और भंडारे का आयोजन हुआ है जिसमे महेंद्रगढ़ शहर व क्षेत्र के आस-पास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । मंदिर में सुबह 8 बजे महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने हवन किया । मंदिर कमेटी प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया और सरपंच वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेले में वॉलीबाल सूटिंग की 19 टीम आई हुई हैं । ककराला और घड़ी बिसोवा की टीम के बीच में मैच हुआ जिसमे घड़ी बिसोवा की टीम विजेता रही। रसूलपुर और झगड़ोली के बीच हुए मैच में रसूलपुर की टीम विजेता रही, इस समय समाचार लिखे जाने तक बहुझोलरी और समसावास की टीम के बीच मैच चल रहा था। फाइनल परिणाम नहीं आए थे।

रवि पटोदी वॉलीबाल मैच रेफरी, नितिन सकोरर, अंकित, नरोतम ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई । खेलों का शुभारंभ कोआपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन एवम् बीजेपी नेता कवंर सिंह यादव ने किया व मेले में मुख्यातिथि प्रो. रामबिलास शर्मा विजेता खिलाड़ियों को इनाम वितरण करेंगे । मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।

मेले में खेल करवाने एवम्  व्यवस्था बनाने में कमेटी के उप प्रधान विजय सिंह, सूरत सिंह चेयरमैन, कमेटी सदस्य मा. अनिल सिसोठिया, विजय सरपंच, संदीप यादव, मुकेश चौहान, रणधीर, शिवकुमार, रजनीश, सुनील, मनोहर लाल, दिनेश, ललित, अजय, विक्की, बजरंगी, राधेश्याम, राजू शर्मा, सुबेसिंह, सुरेंद्र मैनेजर, बल्ला राम एवम ग्राम पंचायत ने अपना पूरा सहयोग किया।

Connect With Us: Twitter Facebook