माता आशापूर्णी मंदिर के भंडारे में चखा प्रसाद Mata Ashapurni Temple

0
343
Mata Ashapurni Temple
Mata Ashapurni Temple

Mata Ashapurni Temple

राज चौधरी, पठानकोट:
Mata Ashapurni Temple : माता आशापूर्णी मंदिर के प्रांगण में  बसंत पंचमी के उपलक्ष में 45वां मीठे चावलों का भंडारा प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में लगाया गया।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज विभूति शर्मा मुख्य रूप से पहुंचे।

बसंत पंचमी पर लगता है भंडारा

उन्होंने मीठे चावलों का भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा, महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी और चीफ कैशियर धर्मपाल पप्पू ने समूह तौर पर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता आशापूर्णी मंदिर के प्रांगण में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मीठे चावलों का भंडारा आयोजित किया।

ये श्रद्धालु रहे मौजूद

इस अवसर पर विजय कुमार पता, रामपाल भंडारी, राकेश शर्मा, सुदर्शन बिल्ला, हरिमोहन बिट्टा, अश्विनी मल्होत्रा आशु, अशोक बजाज, अश्विनी बाजार, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव, पुरुषोत्तम लाल और आदर्श मौजूद थे।

Mata Ashapurni Temple

Also Read : नारनौंद विधायक वैश्य समाज से माफी मांगें: अग्रवाल समाज Narnaund MLA Should Apologize To Vaish Samaj