मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा

0
258
Master volunteers will help youth get rid of drugs
Master volunteers will help youth get rid of drugs

करनाल, 24 फरवरी,इशिका ठाकुर
करनाल रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा खालसा कॉलेज करनाल में यूथ ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया। जिसमे लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया। इस युद्ध ट्रेनिंग कैंप में युवाओं में बढ़ते नशे वह मानसिक रोग की रोकथाम की नयी स्ट्रैटेजी लाने की पहल की गई।

वॉलंटियर्स को कई तकनीक के बारे में किया जागरूक

ज़िला नागरिक हॉस्पिटल करनाल के मनोरोग विभाग के इंचार्ज डॉ मनन गुप्ता नें करनाल के सभी 12 कॉलेज से आये मास्टर वॉलंटियर्स की पहचान कर उनकी ट्रेनिंग की। इस ट्रेनिंग में हर एक कॉलेज से दस वॉलंटियर्स आइडेंटिफाई किये जो अपने कॉलेज में मेंटल हेल्थ वह ड्रग एडिक्शन कॉर्डिनेटर का काम करेंगे। ताकि जो भी स्टूडेंट किसी भी कॉलेज में किसी नशे की लत से जूझ रहा है वह इन कॉर्डिनेटर के पास जाकर मदद माँग सकता है।इन वॉलंटियर्स को बेसिक काउंसलिंग की तकनीक के बारे में जागरूक किया तथा हेल्दी कोपिंग स्ट्रेटेजीज के बारे में बताया जिसके एक्सरसाइज योगा पोष्टिक आहार रेजोल्यूशन ऑफ़ फ़ैमिली कॉन्फ़्लिक्ट, टॉक इट आउट, मिंडफुलनेस मैडिटेशन वह अन्य स्ट्रेटेजीज बतायी गई।

इसके अलावा लोकल नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जागरूक किया वह हेल्पलाइन नंबर्स डिस्ट्रीब्यूट किए गये जिसमे नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का नंबर 9050891508 वह नेशनल टेली मानस नंबर 14416 के बारे में बताया। डॉक्टर अमन गुप्ता ने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा किए गए इस संयुक्त प्रयास से कहीं ना कहीं युवाओं के आत्महत्या के मामलों में कमी जरूर आएगी।

यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार के बजट को लोगों ने बताया फायदेमंद

यह भी पढ़ें –कल्याणकारी मनोहर बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल : गौरव पाडला

यह भी पढ़ें –सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड

यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

Connect With Us: Twitter Facebook