Master Satbir Goyat : आशा वर्कर की मौत दुर्भाग्यपूर्ण : सतबीर गोयत

0
275
जानकारी देते हुए मास्टर सतबीर गोयत
जानकारी देते हुए मास्टर सतबीर गोयत

Aaj Samaj (आज समाज),Master Satbir Goyat,मनोज वर्मा,कैथल: आम आदमी पार्टी हरियाणा की एजुकेशन विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत ने शुक्रवार को कहा कि यमुनानगर में पुलिस झड़प के बाद एक आशा वर्कर पारुल की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार का अडय़िल रवैया है। उन्होंने कहा कि सरकार आशा वर्करों की सभी जायज मांगों को मानते हुए यमुनानगर की आशा वर्कर पारुल के परिवार को मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी, हठधर्मिता ने आज उनको अपनी जायज मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर किया। प्रदेश के स्वास्थ्य का 24 घंटे ध्यान रखने वाली आशा वर्कर्स की तरफ सरकार बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुंह मोडऩे के कारण सरकारी कर्मचारी दिन- प्रतिदिन आंदोलन करने को मजबूर है, जो मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के समय आशाओं के काम की तो तारीफ कर रहे थे, लेकिन अब आंदोलन के बावजूद उन्होंने आशा वर्करों की सुध नहीं ली। राज्य की 20 हजार आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। उनकी मांग है कि आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 26 हजार न्यूनतम वेतन, इंसेंटिव में 50 प्रतिशत कटौती की बहाली, ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधाएं रिटायरमेंट पर सम्मानजनक पेंशन सरकार तुरंत प्रभाव से लागू करे

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook