Master blaster Sachin became Corona infected, Quarantine at home: मास्टर ब्लास्टर सचिन हुए कोरोना संक्रमित, घर पर हुए क्वारनटीन

0
474
London: Indian legendary cricketer Sachin Tendulkar during the final match of the 2019 World Cup between New Zealand and England at the Lord's Cricket Stadium in London, England on July 14, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

महाराष्ट्र मेंकोरोना ने कहर बरपा रखा है। देश मेंसबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। मुंबई में भी कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुकेहैं। अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस महामारी के चपेट में आ गए हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल पर दी। सचिन ने ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंनेसाथ ही यह भी जानकारी दी कि उनके घर में बॉकी सभी लोग कोरोना निगेटिव हैं। सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। सचिन का प्रदर्शन बल्ले से टूनार्मेंट में बेहद शानदार रहा था।