Aaj Samaj (आज समाज), Massive Landslide News, पोर्ट मोरेस्बी: इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक स्वतंत्र राष्ट्र पपुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में भूस्खलन से कम से कम 100 लोगों की मौत की खबर है। आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर एबीसी ने स्थानीय लोगों के हवाले से घटना की जानकारी दी है। इसके अनुसार, पपुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में स्थित काओकालम गांव के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3 बजे भारी भूस्खलन हुआ और इससे कई घर तबाह हो गए। राहत एवं बचाव कर्मी लोगों को मलबे के बीच से निकालने में जुटे हैं। अब तक कई शवों को निकाला जा चुका है।
कई भारी पत्थर, पेड़ और पौधे गिरे
काओकालम के एक व्यक्ति बताया कि भूस्खलन के कारण कई भारी पत्थर, पेड़ और पौधे गिर गए हैं, जिसकी वजह से राहत एवं बचाव के काम में काफी दिक्कत आ रही है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई ढह गई हैं, जिसके कारण शव खोजने में काफी मुश्किल आ रही है।
कई घर तबाह, सो रहे थे गांव के लोग
एक महिला एलिजाबेथ लारुमा ने बताया कि भूस्खलन उस समय हुआ, जब पूरा गांव गहरी नींद में था। उन्होंने कहा, पास की पहाड़ी से मिट्टी व पेड़ गिरने से कई घर तबाह हो गए और गांव के 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं। भूस्खलन के कारण गांव का पोर्गेरा शहर से संपर्क टूट गया है। यह शहर अपनी सोने की खदानों के लिए चर्चित है।
सड़कें बंद, आवश्यक वस्तुओं की किल्लत
लारुमा ने कहा कि सड़कों के बंद होने की वजह से लोगों में आवश्यक जरूरतों की आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह भी साफ नहीं है कि यह मलबा कब तक हटेगा और जरूरी चीजें लोगों तक कैसे पहुंचेंगी। लारुमा ने पपुआ न्यू गिनी सरकार और एनजीओ से तत्काल सहायता भेजने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:
- Election Commission Instructions: आचार संहिता का सख्ती से पालन करें बीजेपी कांग्रेस, धार्मिक व सांप्रदायिक रंगत से दूर रहें
- PM Modi 24 May Rally: पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर, कल हरियाणा के महेंद्रगढ़ व पंजाब के पटियाला में की जनसभाएं
- Haryana Accident: अंबाला में मोहड़ा के पास ट्रैवलर और ट्राले के बीच भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत