Massive Fire In UP Kanpur: कानुपर की कपड़ा मार्केट में भीषण आग से 500 से ज्यादा दुकानें खाक

0
222
Massive Fire In UP Kanpur
कानुपर की कपड़ा मार्केट में भीषण आग से 500 से ज्यादा दुकानें खाक

आज समाज डिजिटल, Massive Fire In UP Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर की बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट कल रात से लगी भीषण आग में 500 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं। बांसमंडी की हमराज मार्केट में स्थित एआर टावर में रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी। लगभग छह घंटे से अब भी टॉवर में कई जगह से लपटें उठ रही हैं। बचाव का काम रात से जारी है और हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड भी बचाव में जुटा है।

  • हमराज मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार
  • आग से 10 अरब से ज्यादा का नुकसान, बचाव कार्य जारी
  • एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, आर्डिनेंस भी रेस्क्यू में जुटा

एआर टावर में पांच कॉम्प्लेक्स तबाह

लखनऊ व उन्नाव समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। मौके पर कानपुर कमिश्नर भी मौजूद हैं। इसके अलावा एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, आर्डिनेंस की गाड़ियां भी आग बुझाने में लगी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है। एआर टावर में स्थित पांच कॉम्प्लेक्स आग की वजह से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के अनुसार 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि हमराज मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है।

हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत : पुलिस

पुलिस के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। धीरे-धीरे भड़कते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के सही कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।

लखनऊ से मंगवाई हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड, कानपुर की 3 साल से खराब

घटना की सूचना के बाद लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर फायर अजय कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए हैं। उनके साथ ही हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड आई है। बता दें कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ी कानपुर में 3 साल से खराब पड़ी है। इससे पहले भी एक गाड़ी आई थी, वो भी खड़े-खड़े बेकार हो गई।

एआर टावर में रका 40 वर्षीय ज्ञान प्रकाश लापता

एआर टावर में काम करने वाले ज्ञान प्रकाश लापता हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि अभी उनका पता नहीं चल सका है। साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने गए थे। एक बजे के बाद आग लगी। आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए, लेकिन, 40 साल के ज्ञान का पता नहीं चल रहा है। तलाश के लिए फायर फाइटर्स आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क लगाकर अफ टावर में घुसे हैं।

यह भी पढ़ें :   Indore Temple Accident Update: मध्य प्रदेश के इंदौर में कल हुए हादसे में मृतक संख्या 35 हुई