आज समाज डिजिटल, करनाल:
टिंबर मार्केट के एक प्लाईवुड के शोरूम में देर रात आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड विभाग की 8 गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। इससे शोरूम मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग के कारणों को अभी तक पता नहीं लग पाया।
3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को दी। जहां से आठ गाड़ियां पहुंची। प्रत्येक गाड़ी ने 4 से 5 राउंड लगाए और 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इस आग को काबू पा लिया गया। जिससे दूसरे शोरूम बच गए, लेकिन जिस शोरूम में आग लगी थी वहां पर रखा हुआ करोड़ों को सामान नष्ट हो गया। शोरूम मालिक ने बताया कि उसका महाकाली मंदिर के बाहर मां प्लाईवुड एंड हार्डवेयर का शोरूम है। आग से यहां रखा सारा कुछ जल गया। रात में आग कब लगी।
तरावड़ी, इंद्री और घरौंडा से भी मंगाई फायर ब्रिगेड
फायर अधिकारी रामकुमार ने बताया कि रात को 3 बजे आग लगने की जानकारी मिली। तुरंत 3 गाड़ी करनाल फायर स्टेशन से भेजी और तरावड़ी, इंद्री व घरौंडा से 6 गाड़ियां बुलाई। 8 गाड़ियों ने मौके पर रहकर आग को बुझाने का काम किया। यह 3 मंजिला शोरूम है। इसमें काफी नुकसान हुआ है। इसका शट्?टर बंद है। सुबह साढ़े बजे तक आग पर काबू पाया गया। दूसरे शोरूम में आग पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।