Massive Fire in Clothing Showroom in Rohtak रोहतक में कपड़ों के शोरूम में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं
संजीव कौशिक, रोहतक :
Massive Fire in Clothing Showroom in Rohtak : हरियाणा के रोहतक में किला रोड स्थित एक कपड़ों के बहुमंजिला शोरूम में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। आग की लपटें तो शोरूम के अंदर हैं, लेकिन इसे उठ रहे धुंए ने पूरी मार्केट में अधेंरा कर दिया है। लोगों का दम घुट रहा है। मौके पर दर्जन भर से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। शोरूम की ऊंचाई अधिक होने से आग बुझाने में परेशानी आ रही है। आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
संकरी सड़क, लोगों की भीड़ बन रही दिक्कत
शोरूम में आग ने उस समय भीषण रूप ले लिया। जब शाम का वक्त होने की वजह से अधिकतर लोग बाजार में खरीदारी के लिए आए हुए थे। (Massive Fire in Clothing Showroom in Rohtak) आग को देख बाजार में खलबली मच गई। लपटों से बिजली के तार पिघल-पिघलकर सड़क पर गिरने लगे। आनन-फानन में इलाके की बिजली कटवाई गई। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर दूर हो गए।
हालंकि मार्केट की सड़क संकरी होने की वजह से राहत वाहनों को मौके पर आने में दिक्कत हो रही है। वहीं हड़बड़ाई भीड़ भी इधर-उधर भाग रही है। शोरूम में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल टीम का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। (Massive Fire in Clothing Showroom in Rohtak)किसी के हताहत होने की भी पुष्टि नहीं हुई है।
Read Also : 52 शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली शक्तिपीठ Bhadrakali Shaktipeeth
Connect With Us : Twitter Facebook