इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के निसिंग रोड स्थित राज घराना बैंक्विट हॉल में लगभग शाम 7:00 बजे आग लग गई। बैंकट हॉल के पांडाल में लगी भयंकर आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियाआग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है।
गनीमत यह रही कि जिस वक्त पंडाल में आग लगी उस वक्त पंडाल में कोई भी कार्यक्रम नहीं चल रहा था। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

पंडाल में लगी आग से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ

मौके पर पहुंचे डायल 112 टीम के इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम के द्वारा आग लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना एसएचओ तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई इसके साथ ही दमकल विभाग की तीन चार गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी हुई हैं उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पंडाल में लगी आग से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पांडाल में अभी भी आग फैली हुई है जिसे दमकल विभाग के कर्मचारी नियंत्रण करने में लगे हुए हैं। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि आपको वेंकट हाल की बिल्डिंग तक पहुंचने से रोका जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकट हॉल करनाल के बड़े प्रतिष्ठित पब्लिशर तथा बीजेपी नेता भारत कपूर का है।