Sonipat News: सोनीपत में फैक्टरी में लगी भीषण आग

0
132
Sonipat News: सोनीपत में फैक्टरी में लगी भीषण आग
Sonipat News: सोनीपत में फैक्टरी में लगी भीषण आग

दमकल विभाग की 9 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
फैक्टरी में तैयार किया जाता है सूख पेंट
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे खरखौदा में एक फैक्टरी में गत देर रात भीषण आग लग गई। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर फैक्टरी में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़िया पहुंची। करीब 5 घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

गुरुवार रात साढ़े 11 बजे लगी आग

कर्मियों ने बताया कि फैक्टरी में पाउडर कोटिंग का कच्चा मटेरियल यानी सूखा पेंट बनता है। जिसमें केमिकल का भी प्रयोग होता है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी थी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई थी।

हालांकि वहां कार्यरत कर्मियों ने दमकल कर्मियों के आने से पहले ही काबू पाया लिया था, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी को बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया। देर रात करीब डेढ़ बजे फिर आग धधक उठी और केमिकल होने के कारण तेजी से बढ़ती चली गई।

शुक्रवार सुबह 6 बजे पाया गया आग पर काबू

सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। वहां कार्यरत कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग धधकती चली गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई।

आग की भयावहता को देखते हुए सोनीपत, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, राई व कुंडली से दमकल विभाग की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। दमकल कर्मी रात भर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। फैक्टरी में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन