दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
आज समाज डिजिटल, मुंबई:
बोरिवली क्षेत्र में स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल में भीष्ण आग लग गई। वहीं आग से किसी तरह के जानी नुकसान का समाचार नहीं है। केवल एक दमकल अधिकारी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी वहां का रास्ता बहुत संकरा था। जब दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो उन्हें आग लगने के स्थान पर पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। इा दौरान एक दमकल अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीष्ण हो गई कि पूरा क्षेत्र धूंए के बादलों से घिर गया। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं अधिकारियों ने आसपास की इमारतों से लोगों को बाहर निकाल दिया है। अभी आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। राहत की बात यह है कि आग से किसी जानी नुकसान की कोई सूचना मौके से नहीं मिली है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा उसके बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा।