3 जिलों की फायर ब्रिगेड की टीम लगी आग बुझाने में
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर गत रात 10 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 3 जिलों की 20 से ज्यादा ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग धीरे-धीरे अरावली के जंगल और पहाड़ी की तरफ बढ़ रही है। बता दें कि करीब 30 एकड़ में फैली इस लैंडफिल साइट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरों का कचरा पहुंचाया जाता है।

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे बंधवाड़ी में आग लगने की आपातकालीन कॉल आई थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम से फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग का दायरा बढ़ने लगा। लैंडफिल साइट पर मौजूद एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। जांच से पता चलेगा कि आग किस वजह से लगी।

आग बुझाने में लगी 20 गाड़ियां

गुरुग्राम और फरीदाबाद का कचरा इस लैंडफिल साइट पर डाला जाता है। रोजाना हजारों टन कचरा यहां डंप किया जाता है। इसलिए यह साइट काफी एरिया में फैली हुई है। इसी वजह से आग धीरे-धीरे बढ़ रहती थी। गुरुग्राम टीम की दिक्कतें बढ़ीं तो इसका संदेश फरीदाबाद और नूंह जिले को भेजा गया। इसके बाद वहां से भी कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। टोटल 20 गाड़ियां रविवार की दोपहर तक इस आग पर काबू करने में जुटी थी, लेकिन आग भड़की हुई थी।

अरावली पहाड़ी और जंगलों की ओर बढ़ रही आग

तीन जिलों की टीमें इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अब यह आग अरावली पहाड़ी और जंगलों की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा इस साइट से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर आबादी क्षेत्र भी है। वहां तक भी धुआं फैला हुआ । इससे वहां के लोगों को परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेंगी तेज गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को मिलेगी ‘वृद्धावस्था पेंशन’