Massive Fire: नोएडा के सेक्टर-65 में निजी कंपनी में लगी भीषण आग

0
59
Massive Fire: नोएडा के सेक्टर-65 में निजी कंपनी में लगी भीषण आग
Massive Fire: नोएडा के सेक्टर-65 में निजी कंपनी में लगी भीषण आग

Noida Breaking, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के सेक्टर 65 में स्थित एक निजी कंपनी मेें आज सुबह भीषण आग लग गई। सुचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। मौके पर मौजूद डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Shakti Mohan Awasthi) ने कहा कि ए-ब्लॉक सेक्टर-65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में आग लगी है।

ये भी पढ़ें : Fit India Campaign: मंडाविया के साथ ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल’ अभियान में आईटीबीपी व सीआरपीएफ ने लिया हिस्सा

आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया : डीसीपी

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक फ़िलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। सुचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि 15 दमकल गाड़ियां और 75 दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने के काम में जुटे हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें : Sikkim SSB Truck Accident: वायुसेना ने घायल सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाला

कोलकाता की झुग्गी बस्ती में भी लगी आग

कोलकाता की एक झुग्गी बस्ती में भी शनिवार शाम को आग लग गई, जिसमें करीब 40-50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि घटना में  किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग शाम करीब 6.50 बजे महानगर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में न्यू अलीपुर इलाके में एक निजी अस्पताल के पास एक झुग्गी बस्ती में लगी। न्यू अलीपुर आर्मी कैंप से सेना के जवान आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ शामिल हुए

ये भी पढ़ें : PM Modi Kuwait Visit Live: कुवैत में भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से मिले मोदी, साथ बैठकर किया नाश्ता