श्रीनगर में जोरदार विस्फोट व गोलीबारी 

0
601
Massive explosion and firing
Massive explosion and firing
आज समाज डिजिटल 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को जेएंडके से अनुच्छेद  370 हटने के 2 वर्ष पूरे हो गए और इसी दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के निचले इलाके में जोरदार धमाका व गोलीबारी हुई। वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। जैसे ही सूचना मिली यहां जामा मस्जिद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। धमाका व गोलीबारी करीब 12 बजे हुई । गौरतलब है कि पांच  अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद  370 को हटा दिया गया था। इसके कुछ महीनों बाद हालात थोड़े बदलने लगे थे। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि 2019 के मुकाबले 2020 में पत्थरबाजी की घटनाओं में 87.31% की गिरावट दर्ज की गई है। गृह मंत्रालय की माने तो अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आतंकी वारदातों में 60 फीसदी  तक की कमी आई है।