काबुल में विदेश मंत्रालय के पास भीषण बम धमाका, 15 से 20 लोगों के मारे जाने की खबर

0
295
Massive bomb blast in Kabul

आज समाज डिजिटल, Massive bomb blast in Kabul : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए भीषण बम धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। इस विस्फोट में 15-20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

इस साल 2023 में काबुल में हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है। इस हमले की निंदा अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी की है। वहीं चरमपंथी समूह ने इस हमले के बारे में एक बयान में कहा कि ‘‘शहादत के इच्छुक” उसके सदस्य खैबर अल-कंधारी ने मंत्रालय के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विस्फोटक से भरी अपनी जैकैट में तब विस्फोट कर दिया जब वे मंत्रालय के मुख्य द्वार से निकल रहे थे।

वहीं काबुल के पुलिस विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा है कि हमले में 5 नागरिकों की मौत हुई है, वहीं तालिबान के सूचना मंत्रालय में अधिकारी उस्ताद फरीदुन ने 20 लोगों के मारे जाने की बात कही है।

धमाके में घायल 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डायरेक्टर स्टेफानो सूजा ने बताया कि घायलों का इलाज करने के लिए उन्हें किचन और कैंटीन में भी बेड लगाने पड़े। (Kabul News)

ISIS के आतंकी अकसर तालिबान के गश्ती दलों और देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाते रहते हैं। इस हमले के बाद 40 से अधिक घायल लोगों को काबुल स्थित एक सर्जिकल सेंटर ले जाया गया। यह केंद्र गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘इमर्जन्सी’ द्वारा संचालित है। एनजीओ की अफगानिस्तान इकाई के निदेशक स्टेफ़नो सोज़ा ने आशंका व्यक्त की कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हमले की संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न देशों ने निंदा की है। चरमपंथियों ने 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अपने हमले बढ़ा दिए हैं।

वहीं ISIS के दावे के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने बुधवार को कहा था कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आईएस की समाचार इकाई आमाक ने कहा कि हमला राजनयिकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के समय हुआ। 

ये भी पढ़ें : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यूरेनियम कराची से नहीं आया : पाकिस्तान

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook