Mass plantation in memory of brave martyrs :वीर शहीदों की याद में 8 अगस्त को होगा सामूहिक पौधारोपण

0
235
Instilling healthy life for the next generation

Aaj Samaj (आज समाज),Mass plantation in memory of brave martyrs, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : 
आजादी से अब तक देश पर मर-मिटने वालों की पुण्य स्मृति में 8 अगस्त को रघुनाथपुरा में सामूहिक पौधारोपण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी कमल सिंह यादव तथा वन राजिक अधिकारी रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 अगस्त 1947 से 30 जून 2023 तक जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 225 जवानों ने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उन पर हमें गर्व है कि उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान अपने लिए या अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए दिया है।

इनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सके, इसी कोशिश में महेंद्रगढ़ जिले में एक शहीद स्मृति वन की स्थापना राष्ट्रीय पर्यावरण यौद्धा टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें शहीदों की याद में उनके परिजनों द्वारा सामूहिक पौधारोपण 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। यह पौधारोपण रघुनाथपुरा के पास एनएच 11 तथा एनएच 148-बी के मिलान प्वाइंट पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं शहीदों की याद में अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें : Vice President Master Satbir Goyat : अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है भाजपा जजपा सरकार

यह भी पढ़ें : Tiranga Padyatra on 13th August : महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा पद यात्रा

Connect With Us: Twitter Facebook