- बैठक में गठित की समितियां तीन समाजसेवियों ने एक-एक विवाह का किया खर्च वहन
- पंजाबी सेवा सदन में होगा सेवा संघ का 16वां गरीब कन्याओं का विवाह समारोह
Aaj Samaj (आज समाज), Mass Marriage Program, मनोज वर्मा, कैथल:
सेवा संघ संस्था द्वारा आगामी 7 अप्रैल को पंजाबी सेवा सदन में आयोजित होने वाले गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर संस्था कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। संस्था के प्रधान व संस्थापक शिव शंकर पाहवा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक सरदार जरनैल सिंह ने की। बैठक में महासचिव अशोक भारती सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे । इस बैठक में विवाह आयोजन को व्यवस्थित व स्वस्थ परंपराओं के अनुरूप संचालित करने हेतु सभी सदस्यों से मंत्रणा हुई और उनके सुझाव लिए गए ।
महासचिव अशोक भारती ने बताया कि यह सेवा संघ द्वारा सोलवा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन है। जिसमें सभी सदस्यों की समितियां गठित करके विभिन्न दायित्व सौंप जाएँगे। इनमें आयोजन समिति, जलपान समिति, अनुशासन समिति , स्वागत समिति, समन्वय समिति तथा प्रबंधन समिति मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा की पूर्व की भांति इस समारोह में भी अब तक तीन प्रमुख समाजसेवियों ने कन्यादान का पुण्य प्राप्त करने हेतु एक-एक विवाह का खर्च वहन करने का बीड़ा उठाया है। इनमें समाज सेवी एवं प्रमुख सर्जन डॉक्टर डीपी गुप्ता, समाज सेवी मेलाराम व समाजसेवी कमल आहूजा शामिल है और यह सिलसिला अभी जारी है । एक विवाह में 31 हजार रुपए का खर्च निर्धारित है। उन्होंने बताया की विवाह हेतु पंजीकरण करवाने के लिए संस्था के सेवा सदन कार्यालय में पदाधिकारी आईडी अरोड़ा , भूपेंद्र मेहंदीरता व नरेश कॉलडा मौजूद रहते हैं। सरकार के नियम अनुसार विवाह हेतु पंजीकरण करवाया जा सकता है।
संस्था के पी आर ओ महेंद्र खन्ना ने बताया की सेवा संघ संस्था पिछले 44 साल से संस्था के प्रधान एवं संस्थापक शिव शंकर पाहवा के कुशल नेतृत्व में कई सेवा प्रकल्प सफलता से संचालित कर रही है । इनमें कन्याओं के विवाह आयोजन के साथ कुष्ठ सेवा आश्रम का संचालन , नेत्रदान, देहदान, नेत्र बैंक, रक्तदान शिविर इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं । अब तक संस्था द्वारा 200 से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह आयोजित करके पुण्य का कार्य किया गया है । इस समारोह से यह सिलसिला आगे बढ़ेगा।
इस बैठक में पदाधिकारी में सदस्यों में अरविंद चावला, सुभाष कथुरिया, राजेंद्र आहूजा, नरेश कालरा, भूपेंद्र मेहंदी रत्ता, आइ डी अरोड़ा, सचिन धमीजा, नरेश खरबंदा , हरचरण छाबड़ा , पवन चावला , सतीश सोनी, मुकेश गर्ग , जितेंद्र भटनागर , नरेश भारती, प्रदीप चावला , यशपाल मल्होत्रा, ओमप्रकाश गंभीर, डॉक्टर जयदेव पोपली , डॉक्टर रमेश पाहुजा , महेंद्र बत्रा , जगन गुगनानी, अनिल आहुजा, अनिल गुलाटी , जितेश आहूजा , सीडी माटा , राकेश चुग, दविंदर नागपाल, सुमित गुलाटी , राजन कथूरिया , सुशील गांधी ,प्रेम सिंगला, सुदीप मलिक एडवोकेट इत्यादि मौजूद रहे।