Mass Marriage : सेवा संघ का 16वां गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा 7 अप्रैल को

0
143
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक डा शिव शंकर पाहवा व मौके पर उपस्थित सदस्य व पदाधिकारी।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक डा शिव शंकर पाहवा व मौके पर उपस्थित सदस्य व पदाधिकारी।
  • पंजीकरण के लिए सेवा संघ कार्यालय में बैठेंगे स्वयं सेवक

Aaj Samaj (आज समाज), Mass Marriage, मनोज वर्मा, कैथल:
सेवा संघ संस्था का 16वां गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 7 अप्रैल को आयोजित होगा। यह निर्णय संस्था की सेवा संघ कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। सेवा संघ संस्थापक एवं प्रधान शिव शंकर पाहवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहां चल रहे सेवा प्रकल्पों की समीक्षा की गई, वहीं सेवा संघ परिवार में नए शामिल हुए सदस्यों का सम्मान करते हुए उनका परिचय करवाया गया।

नए सदस्यों में सतीश सोनी, राहुल खुराना, राजेंद्र, मदन, महेंद्र कालरा, हरीश गुलाटी, सतीश चावला, सुरेंद्र गोयल, राकेश कुमार, पवन चावला, विजय दुआ शामिल थे। प्रधान शिव शंकर पाहवा ने बताया की 1980 में अस्तित्व में आने के बाद से सेवा संघ संस्था के कई सेवा योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जिसमें मुख्य रूप से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह योजना, नेत्र बैंक, देहदान, कुष्ठ सेवा आश्रम व अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा की 7 अप्रैल को होने वाले विवाह आयोजन के लिए कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हेतु स्वयंसेवक शीघ्र बैठना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा निर्धारित आई यू के अनुसार ही विवाह के लिए पत्र चुने जाएंगे और पत्र परिवार अपने बच्चों का रिश्ता तय करके ही पंजीकरण करवा पाएंगे। महासचिव अशोक भारती ने संस्था के भावी कार्यक्रमों हेतु सुझाव लिए और योजनाओं को शीघ्र अमली जामा पहनाने के संदर्भ में मंत्रणा की। उन्होंने नेत्रदान व देहदान के बारे में भी जानकारी दी।

इस बैठक में पदाधिकारी व सदस्यों में चंद्र मलिक, बीबी सतीजा, महेंद्र खन्ना, नरेश कालड़ा, सुभाष कथूरिया, मदन खुराना, सचिन धमीजा, नरेश भारती, जगन गुगलानी, नरेश खरबंदा, रोहित गंभीर, नरिंदर बतरा, बाल कृष्ण, यशपाल मल्होत्रा, ओम खंडूजा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 17 Jan 2024: आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook