Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में मकान में टाइल-पत्थर लगाने का हिसाब करते समय हुए विवाद में ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार पर हमला कर दिया। ठेकेदार पक्ष की तरफ से की चलाई गई गोली लगने से वहां बीच बचाव का प्रयास कर रहे एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पलवल शहर थाना पुलिस ने मामले में ठेकेदार सहित 7 के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। डीएसपी नरेंद्र खटाना के अनुसार, ढेर मोहल्ला निवासी देवेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पिता हुकमचंद पंचवटी कॉलोनी में मकान बना रहे है। उसके पिता ने मकान में टाइल-पत्थर लगाने का कार्य छांयसा गांव निवासी विनोद को दिया हुआ है। विनोद ने उनके पिता के मकान में कार्य पूरा नहीं किया और दूसरी जगह काम करने लगा। विनोद उनसे अधूरे कार्य के पैसे मांगने लगा। 13 जुलाई को विनोद व उसके साला तरुण ने उन्हें धमकी दी कि हमारे पैसा नहीं दिए तो अंजाम भयानक होगा। जिसके बाद 14 जुलाई को शाम करीब साढ़े छह बजे विनोद, तरुण व वीरेंद्र आए और उनके साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगे। इसके बाद उन्होंने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। उसके कुछ देर बाद आरोपी अपने साथ सिहोल गांव निवासी कल्लू, बांस मोहल्ला निवासी अमन, अमित व जतिन हाथों में लाठी, डंडा व अवैध हथियार लेकर आए और उसके भाई रवि पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके भाई रवि के सिर में डंडा माराकर घायल कर दिया। इतने में ही आरोपी कल्लू व जतिन ने हाथ में पिस्टल से उन दोनों भाईयों पर जान से मारने की नीयत से फायर शुरू कर दिए। इसी दौरान एक गोली उसके भाई रवि के सिर को छूती हुई निकल गई तो आरोपी भागने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने भागते समय भी हाथों में लिए हथियारों से फायरिंग की, तो उन्होंने गाडियों के साइड में छुपकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान उनके मकान के पास किराए पर रहने वाला ललितपुर (यूपी) के गांव ककडारी निवासी रोहित राजमिस्त्री का काम करता था और वह झगड़ा होता देख वहां गया और गोली उसको जा लगी। गोली लगने से रोहित उर्फ प्रकाश मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। रोहित उर्फ प्रकाश को तुंरत उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…