निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की मौत

0
339

आज समाज डिजिटल, बादली:
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो लोग दब गए। हादसे में राजमिस्त्री की मौत हो गई जबकि दूसरे साथी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बादली में मकान के निर्माण काम चल रहा था। बुधवार शाम को राजमिस्त्री वीरपाल (45) और मजदूरी प्रेम वहां पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया। इस दौरान दोनों मलबे में दब गए। कड़ी मशक्त के बाद लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला। अस्पताल में चिकित्सकों ने राजमिस्त्री वीरपाल को मृत घोषित कर दिया वहीं प्रेम का उपचार आरंभ कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।