Masks and sanitizers were being sold for more than the fixed rate.: निजी अस्पताल में मारी रेड, तय रेट से अधिक में बेचे जा रहे थे मास्क व सैनिटाइजर

0
328

गुरुग्राम। राशन की जमाखोरी और निर्धारित दरों से अधिक दरों में बेचने की शिकायतों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को यहां साउथ सिटी एक स्थित मेयोम अस्पताल में रेड की गई। यहां अनियमितताएं पाए जाने पर अस्पताल के मालिक व प्रबंधक समेत अन्य लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि मेयोम अस्पताल में कृत्रिम शॉर्टेज दिखाकर निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर मास्क व सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों ने गुरुवार को अस्पताल में जाकर छापेमारी की, जिसमें शिकायत को सही पाया गया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन व अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जिला में गुरुवार को टीम द्वारा 20 रेड की गई है, जिनमें से 4 के विरुद्ध चालान किया गया है। डीसी अमित खत्री के मुताबिक जमाखोरी तथा निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर सामान बेचे जाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए जिला को चार जोन में बांटा गया है, जिसके लिए अलग-अलग जोन में टीम काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी टीम के सदस्यों द्वारा इसी प्रकार छापेमारी की जाती रहेगी व आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।