मेलबर्न। सिडनी के ‘सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट’ में मंगलवार को एक नकाबपोश हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आॅस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखाई खबर के अनुसार नकाबपोश हाथ में चाकू लेकर महिला के तरफ ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए भागा और साथ में वो ये भी चिल्ला रहा था कि ”मुझे गोली मार दो”। हमलावर की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। पुलिस ने बताया कि घायल महिला की जान को कोई खतरा नहीं है।
‘एबीसी’ की खबर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गेविन वुड ने बताया कि व्यक्ति ने और लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि हमलावर के अलावा कोई और इस वारदात में शामिल नहीं है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ने वाले लोगों की सराहना भी की।