सांपला : यूपी से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा

0
438
Thief
Thief

प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव हसनगढ़ के पास चार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो दोस्तों के साथ लुट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का शिकार यूपी के गाजियाबाद के गांव तथौड़ी निवासी साहनवाज बागपत के गोसपुर निवासी शारूख खान हुए। सांपला थाना पुलिस ने साहनवाज की शिकायत पर चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साहनवाज ने बताया कि वह अपने दोस्त शारूख खान के साथ यूपी से भिवानी बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जब गांव हसनगढ़ के पास पहुंचा तो चार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को रूकवा लिया और वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 36 हजार रूपए की नकदी सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी साथ ले गया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।