Mask Distribution Ceremony Held यूथ वीरांगनाओं ने गांव खरकां में बांटे 500 मास्क और कोरोना वैक्सीन के लिए किया जागरूक
मनोज वर्मा, कैथल
Mask Distribution Ceremony Held : गांव खरकां में यूथ वीरांगनाओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके साथ उन्हें यह भी समझाया गया कि, मास्क और सावधानियों से आप इस कोरोना महामारी से बच सकते हैं।
इस कार्य से आम जनता में जागरूकता आएगी
इस कार्य की शुरूआत गांव खरकां के चेयरमैनी फुल्ला सिंह ने की। उनकी अध्यक्षता में आज 500 मास्क व 100 पैंपलेटस भी बांटे गए।( Mask Distribution Ceremony Held) यूथ वीरांगनाओं के इस कार्य की चेयरमैन सहित अन्य लोगों ने भी खूब सराहना की और कहा कि, यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इस कार्य से आम जनता में जागरूकता आएगी और इससे कोरोना महामारी से रोकथाम में मदद मिलेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपनी गर्ग, रूबी अरोडा, सुनीता, अनीता गोयल, सीमा, परमजीत, उषा,ममता, राजविन्द्र, गीता आदि बहनें शामिल थी।
Read Also : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन
Read Also : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए
Connect With Us : Twitter Facebook