Himachal News : जल्द पूरा होगा मशनू-तकलेच रोड का काम : लोक निर्माण मंत्री 

0
43
जल्द पूरा होगा मशनू-तकलेच रोड का काम : लोक निर्माण मंत्री 
जल्द पूरा होगा मशनू-तकलेच रोड का काम : लोक निर्माण मंत्री 
Himachal News (आज समाज)शिमला : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मशनू-तकलेच मार्ग को बरसात की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसको दुरुस्त करने पर काम चल रहा है। यहां पर भारी भूस्खलन की वजह से पूरा मार्ग ढह गया था। अब छोटे वाहनों के लिए बीच-बीच में मार्ग को खोला जा रहा है। इस मार्ग की वजह से देवठी, कुहल, मुनीष व काशापाट पंचायतें कट गई हैं जिनको सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए बहाल किया जा रहा है।
लोकनिर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रस्तावित 6 सड़कों के टेंडर 10 सितंबर तक खुलने हैं, लेकिन काम तब तक अवॉर्ड हो पाएगा, यह कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि नॉन रिस्पॉन्सिव बिडिंग की वजह से यह काम लटके हुए हैं। सरकार प्रयास करेगी कि जल्द से जल्द इन कामों को पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत 8 योजनाएं मिली हैं, जिन पर नियमों के तहत आगे काम किया जा रहा है।

एनएचएम में 600 भर्तियां जल्द : स्वास्थ्य मंत्री 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत जल्दी ही 600 भर्तियां विभिन्न श्रेणियों में की जाएगी। प्रदेश के आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ भेजा जा रहा है और इनमें स्टाफ की कोई कमी नहीं होगी। विधायक अनुराधा राणा के सवाल के उत्तर में डॉ. शांडिल ने बताया कि लाहौल स्पीति के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 37 फीमेल हैल्थ वर्कर के पद स्वीकृत कर दिए गए हैं, जिनमें से 21 पद खाली पड़े हुए हैं। वहीं, सीएचओ के 31 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 31 पद खाली चल रहे हैं। जल्दी ही इन खाली पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में 200 डॉक्टरों की भर्ती का मामला लोक सेवा आयोग को भेजा गया है जिनको जल्दी भरा जाएगा और सभ आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों की रिक्तियों को पूरा कर दिया जाएगा।