Aaj Samaj (आज समाज), Maryland Governor Wes Moore, नई दिल्ली: अमेरिका सहित कई देश समुद्र में भारतीय नौसेना की बहादुरी की तारीफ कर चुके हैं और इसी कड़ी में एक कार्गो शिप के भारतीय क्रू मेंबर की सूझबूझ के लिए फिर सराहना हो रही है। दरअसल, मंगलवार तड़के सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज के टकराने से अमेरिका के बाल्टीमोर स्थित फ्रांसिस स्कॉट का पुल ढह गया था और कई गाड़ियां नदी में गिर गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार मालवाहक पोत के भारतीय पायलट और चालक दल के अन्य सदस्यों ने समय रहते चेतावनी जारी कर दी थी, जिस पर त्वरित अमल करते हुए जरूरी कदम उठाए गए और इससे कई लोगों की जान बच गई।
इंडियन क्रू हीरोज ने जारी कर दी थी तत्काल चेतावनी
मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने शिप के भारतीय क्रू मेंबर को हीरो करार दिया है। उन्होंने कहा, बाल्टीमोर में पुल से शिप के टकराने से पहले ही इंडियन क्रू हीरोज ने तत्काल चेतावनी जारी कर दी थी, जिसके चलते हमने तत्काल कदम उठाए और कई लोगों की जान बचाने में सफल रहे। हादसे से कुछ देर पहले ही सूचना के आधार पर ब्रिज पर आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे कई लोगों की जान बची। पूरी दुनिया में हादसे का वीडियो देखा गया। हादसे के बाद कार्गो शिप के दो पायलट समेत क्रू के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई थी।
रफ्तार कम करने के लिए पायलट ने सबकुछ किया जो जरूरी था
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिक पायलट्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक क्ले डायमंड ने बताया कि कार्गो शिप की रफ्तार को कम करने के लिए पायलट ने वह सबकुछ किया जो किया जाना चाहिए था। शिप को पुल से टकराने से रोकने की पूरी कोशिश की गई थी। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुआ 300 मीटर लंबा कंटेनर जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था। माना जाता है कि यह पुल के एक खंभे से टकरा गया, जिस कारण कई वाहन और लगभग 20 लोग पटाप्सको नदी में गिर गए थे।
इंडियन नेवी ने पिछले हफ्ते बचाए थे 17 लोग, 35 लुटेरे पकड़े
भारतीय नौसेना व इंडियन एयरफोर्स ने मिलकर पिछले सप्ताह अरब सागर में व्यापारिक जहाज एमवी रुएन को समुद्री लुटेरों से बचाया था। इस आॅपरेशन में चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया गया था और 35 के करीब सोमालियाई समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया गया था। इस पर अमेरिकी विशेषज्ञों ने इंडियन नेवी की जमकर तारीफ की थी।
फिलीपीन्स ने भी की थी सराहना
फिलीपीन्स ने भी अरब सागर में व्यापारिक जहाज एमवी रुएन को सुरक्षित बचाने के लिए हाल ही में भारत की तारीफ की है। फिलीपीन्स मैरीटाइम सिक्योरिटी एक्पर्ट कॉलिन ने सााथ ही चीन को भी इशारों में चिढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत का यह आॅपरेशन उनको मात देता है, जो झूठे प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक वीडियो पब्लिश करना पसंद करते है।
यह भी पढ़ें: