Maryam Nawaz did not get permission to travel abroad: मरियम नवाज को  नहीं मिली विदेश यात्रा की इजाजत

0
319

एजेंसी,इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने कहा है कि आर्थिक अपराध और संस्थागत फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। सोमवार को मीडिया में आयी एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम (46) का नाम कथित भ्रष्टाचार के एक मामले के बाद अगस्त 2018 में ‘नो फ्लाई लिस्ट (ऐसे व्यक्तियों की सूची जिनकी व्यावसायिक विमानों में उड़ान निषिद्ध हो) में डाल दिया गया था।

‘डॉन न्यूज अखबार ने कानूनी मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार एवं वरिष्ठ वकील बाबर अवान के हवाले से कहा, “एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में लोगों के नाम शामिल करने संबंधी नियम के चलते सरकार नो फ्लाई लिस्ट से नाम हटाने के उनके आवेदन पर विचार नहीं कर सकती।”कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता में एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) के मामलों को देखने वाली संघीय कैबिनेट की उपसमिति ने मरियम का आवेदन खारिज कर दिया। अवान ने बताया कि वह अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने को लेकर यह सुविधा मांग रही थीं।भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए सात साल जेल की सजा में जमानत मिलने के एक महीने बाद पीएमएल-एन के सुप्रीमो शरीफ 19 नवंबर को एक एयर एंबुलेंस से इलाज कराने के लिए लंदन गए थे।