नई दिल्ली, Maruti Evx: Maruti कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX होने वाली है। जिसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। जिसे भरतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके कॉन्सेप्ट कार को पिछले साल 2024 ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV में क्या कुछ देखने के लिए मिला है।
दिखाई दिए ये फीचर्स
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मारुति eVX में एक स्पोर्टी X-आकार का फ्रंट फेशिया दिखाई दिया है। इसमें डबल LED DRLs देखने के लिए मिली है, जो प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के किनारे दिया गया है। कार के पीछे की तरफ लाइटिंग एलिमेंट को एक समान डिजाइन किया गया है। पूरे बॉडी पर पैनलिंग की गई है, जो काफी शानदार लगता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो पॉलीगोनल व्हील आर्च और एकीकृत टर्न सिग्नल के साथ ORVMs दिया गया है। पीछे की तरफ हैंडल C-पिलर पर लगे हुए दिखाई दिए। eVX में स्पोर्टी लुक और फील के लिए ब्लैक-आउट पिलर होने की उम्मीद है। इसके अलावा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, वॉशर और वाइपर और बंपर दिया गया है।