नई दिल्‍ली, Maruti Swift CNG: भारत में सबसे ज्‍यादा कार, एमपीवी और एसयूवी की बिक्री करने वाली मारुति की ओर से Maruti Swift को CNG के साथ भी लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किस तरह के फीचर्स को दिया गया है और इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसकी नई जेनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ नौ मई 2024 को ही लाया गया था। करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाया गया है।