Maruti Suzuki will keep Gurugram and Manesar plant closed for two days: मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिन रखेगी बंद

0
265

नई दिल्ली। आटो सेक्टर मंदी की जबरदस्त मार झेल रहा है। इसका असर मारुति सुजुकी गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में दिखने लगा है। इस प्लांट को मारुति सुजुकी दो दिन के लिए बंद रखेगी। देश की सबसे बड़ी कार निमार्ता कंपनी अपना गुरुग्राम और मानेसर प्लांट हरियाणा में 7 और 9 सितंबर 2019 को बंद रखेगी। इन दोनों दिन प्रोडक्शन नहीं होगा। आॅटो सेक्टर में स्लोडाउन और सेल गिरने के कारण कंपनी ने अपना प्रोडक्शन दो दिन के लिए इन प्लांट्स में बंद किया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में सात और आठ सितंबर को उत्पादन बंद रहेगा। दोनों दिन उत्पादन नहीं दिवस के रूप में रहेगा। कंपनी ने हालाकि उत्पादन बंद रखने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, किंतु ऐसा माना जा रहा है कि यात्री कारों की माँग सुस्त रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

मारुति ने एक सितंबर को अगस्त माह के बिक्री के आँकड़े जारी किये थे जिसमें उसकी कुल वाहन बिक्री पिछले साल के इसी माह की 1,58,189 इकाई की तुलना में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 इकाई रह गई थी। घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर एक लाख से नीचे 97,061 इकाई रही थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने देश में एक लाख 47 हजार 700 इकाई बिक्री की थी।

अगस्त 2019 में आॅल्टो और वैग्न-आर की बिक्री में 71.2 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी और पिछले साल के 35,895 की तुलना में कंपनी इस वर्ष अगस्त में केवल 10,123 वाहन ही बेच पाई थी। इससे पहले जुलाई 2019 में भी कंपनी की बिक्री 33.5 प्रतिशत गिरकर पहले की इसी अवधि के एक लाख 64 हजार 369 की तुलना में एक लाख नौ हजार 264 इकाई रही थी