Maruti Suzuki introduced 5-year, 1-lakh km warranty: मारुति सुजुकी ने पेश की 5-साल, 1-लाख किलोमीटर की वारंटी

0
317

चंडीगढ़, : भारत की चार सबसे पसंदीदा डीज़ल पावर्ड कारों- डिज़ायर, एस-क्रॉस, स्विफ्ट और विटारा ब्रेज़ा- के 2.9 मिलियन उपभोक्ताओं का जश्न मनाते हुए मारुति सुजकी ने देशभर के 1893 शहरों और नगरों में फैले अपने डीलरशिप्स में व्यापक 5-साल, 1-लाख किलोमीटर की वारंटी का ऐलान किया है। इस घोषणा पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्रीशशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारुति सुजुक़ी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘डिज़ायर, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा हमारे प्रमुख प्रोडक्ट हैं, जिन्होंनेन केवल मारुति सुजुकी बल्कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन मार्की ब्राण्ड्स को लाखों भारतीय उपभोक्ताओं और समीक्षकोंके द्वारा इनके शानदार परफोर्मेन्स के लिए पसंद किया जाता है। ये अग्रणी ब्राण्ड आने वाले समय में भी हमारे भावी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मुख्य भूमिका निभाते रहेंगे।’’