(Maruti Suzuki Ertiga) Maruti Suzuki कंपनी काफी जबरदस्त कार मार्किट में लेकर आती है जिसके चलते कंपनी कार सेल मामले में टॉप पर चल रही है। ऐसी ही बेहतरीन कार में से एक कंपनी की Maruti Suzuki Ertiga है। इस कार में वह खुबिया है जो हर ग्राहक कार खरीदते समय ध्यान में रखता है, जैसे कार माइलेज कितना देगी कार कितने सीटर है और कितनी कीमत है और रेलेबिलिटी आइये जाने अर्टिगा में क्या है खास …

Maruti Suzuki Ertiga की खास बातें

कार की खूबियों की बात करें तो इस कार के प्राइस के हिसाब से बहुत खुबिया मिल रही है। सबसे पहले तो कार 7 सीटर है वो भी बेस मॉडल एक्स-शोरूम कीमत 8.84, रुपये से शुरू होता है। इसके अलावा यह कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज आपको निकलकर देगी और तो और इसका इंजन जो करीब 1.5 लीटर का है वह भी काफी रिफाइन जो 101 बीएचपी की पावर और 126 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

यह कार आपको CNG के विकल्प के साथ भी मिलती है। मध्यम वर्ग का व्यक्ति के लिए यह कार परफेक्ट विकल्प है। हर कोई इस कार को बहुत पसंद करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए हैं।

अर्टिगा के फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई फीचर्स देखने को मिलते है जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,नेविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन,पोर्ट,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट एलईडी हेडलाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स फीचर एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, टॉप मॉडल की कीमत 13.13 लाख रुपये तक जाती है। और माइलेज पेट्रोल में 20 से 22 और CNG में 24 से 26 की है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …