दामों में 4 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
(आज समाज) नई दिल्ली: बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दामों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि यह फैसला अप्रैल 2025 से लागू होगा। गत दिवस कार निर्माता कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर कंपनी ने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने कहा कि कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा कि हालांकि वह लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है। मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में एंट्री-लेवल आॅल्टो के-10 से लेकर मल्टीपल पर्पज व्हीकल इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है।

सभी मॉडलों की कीमतों में होगा इजाफा

हालांकि मारुति सुजुकी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडलों की कीमत में तकरीबन 4 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया गया है। ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा, जिसमें सबसे सस्ती कार आॅल्टो से लेकर सबसे महंगी कार इन्विक्टो भी शामिल है। बता दें कि आखिरी बार जनवरी में कंपनी ने 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

भारत में ये मॉडल पेश करती है मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में Alto K10 to the S-Presso, Eeco, Celerio, Wagon R, Ignis, Swift, Baleno, Dzire, Fronx, Brezza, Ertiga, Ciaz, Grand Vitara, XL6, Jimny और Invicto को ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें : स्मार्ट टीवी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान