Maruti SUV: मारुति ने दिया देश के जवानों को बड़ा तोहफा,CSD कार्ड के जरिए लाखों रुपए के टैक्स की बचत

0
98
CSD कार्ड से खरीदें मारुति SUV
CSD कार्ड से खरीदें मारुति SUV

Maruti SUV,आज समाज,नई दिल्ली: अगर आप भी मारुति की नंबर- 1 SUV ब्रेजा को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी कि CSD कार्ड से खरीदना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। कंपनी की तरफ से देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए इस एसयूवी को उपलब्ध करवा दिया गया है. जवानों को इस एसयूवी की कीमत पर 28 फीसदी की बजाय केवल 14 फीसदी ही जीएसटी का भुगतान करना होगा। CSD कार्ड के जरिए आपको इसके अलग- अलग 10 वेरिएंट मिल जाएंगे। इस दौरान आपको लाखों रुपए के टैक्स की बचत होने वाली है।

CSD कार्ड से खरीदें मारुति SUV

ब्रेजा के बेस वेरिएंट LXI की शोरूम प्राइस 8 लाख 34 हज़ार रूपये है, जबकि आप इसे कैंटीन कार्ड के जरिए 7 लाख 51 हजार 415 रुपए में खरीद सकते है।इस प्रकार आप पूरे 82,585 रुपए बचा सकते हैं। CSD कार्ड के जरिये ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा टैक्स की बचत हो रही है। इसके VXI CNG की शोरूम प्राइस 10 लाख 64500 रूपये है, जबकि आपको कैंटीन कार्ड के जरिये यह 8 लाख 36 हजार 236 रूपये में मिल रही है. इस प्रकार आप 2 लाख 28 रूपये 264 टैक्स के बचा लेंगे।

मारुति ब्रेजा CSD Vs शोरूम कीमतें

1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल MT

वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI Rs. 8,34,000 Rs. 7,51,415 Rs. 82,585
VXI Rs. 9,69,500 Rs. 8,73,691 Rs. 95,809

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT

वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
ZXI Rs. 11,14,500 Rs. 10,41,191 Rs. 73,309
ZXI Rs. 12,58,000 Rs. 11,57,608 Rs. 1,00,392

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल AMT

वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
VXI Rs. 11,09,500 Rs. 9,95,152 Rs. 1,14,348
ZXI Rs. 12,54,500 Rs. 11,41,775 Rs. 1,12,725
ZXI Plus Rs. 13,98,000 Rs. 12,73,715 Rs. 1,24,285

1.5-लीटर CNG MT

वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI Rs. 9,29,000 Rs. 7,30,122 Rs. 1,98,878
VXI Rs. 10,64,500 Rs. 8,36,236 Rs. 2,28,264
ZXI Rs. 12,09,500 Rs. 9,42,612 Rs. 2,66,888