(Maruti Hike Price) मारुती कंपनी भारतीय कार मार्किट में सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी काफी लंबे समय से सेल के मामले में पहले नंबर पर रही है। ऐसे ही अब एक बार कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है कंपनी ने अपनी सभी कार की कीमत में करीब 4 प्रतिशत की वृद्धि की है।
Alto K10 6 Airbags
कंपनी ने हाल ही में रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कार आल्टो Alto K10 6 Airbags के साथ आ रही है जिसके चलते इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे ही अब कंपनी की अन्य कार की कीमत में भी वृद्धि की गई है आइये जानें और क्या है खास…
मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी से छोटी कार आल्टो से लेकर ब्रेजा तक की कीमत में इजाफा किया है इसका कारण कई सप्लाई चेन में आ रही चुनोतियों का सामना करना भी हो सकता है ताकि उस दबाव से बचा जा सके। हलाकि बदलती स्थिति के अनुसार कंपनी भी अपनी योजनाओ में बदलाव कर रही है। कंपनी के पास मार्किट का 40 % शेयर है।
इन कारों की बढ़ी कीमतें
कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है की किन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह बात साफ तोर पर कही है कि 4 प्रतिशत कीमत में वृद्धि की गई है। हलाकि ये वृद्धि अलग अलग मॉडल पर निर्भर करता है। आल्टो k10 की बात करें तो इसकी कीमत में वृद्धि जरूर हुई है लेकिन फिर भी इसका बेस मॉडल 4.23 लाख से स्टार्ट हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान