Maruti Ertiga 7-seater :अगर परिवार के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो कार आपके लिए बेहतर होगी

0
90
Maruti Ertiga 7-seater

Maruti Ertiga 7-seater : अगर आपको किफायती 7-सीटर कार की तलाश है, तो मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के बारे में जान लीजिए। अर्टिगा कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी सेगमेंट कार है। जिसमें 1462 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है।

इसका इंजन 101.64bhp अधिकतम पावर और 136.8Nm पीक टॉर्क बनाता है। इस कार में मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ ही आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है। अगर आपकी योजना इस कार को खरीदने की हो रही है। तो यहाँ पर इससे जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में जान लीजिए।

 शानदार लुक

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कंपनी की एमपीवी सेगमेंट कार है। जिसे काफी शानदार लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें आपको बड़ी केबिन मिलती है। जिसमें काफी आराम से बैठ जा सकता है। इस कार में 209 लीटर बूट स्पेस के साथ ही कंपनी ने 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें आपको किफायती ड्राइविंग के लिए 20.3 किलोमीटर प्रति का माईलेज भी मिल जाता है।

Maruti Ertiga price

अगर बात मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के कीमत की करें, तो बाजार में यह कार 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये की कीमत पर आती है। अगर इसे खरीदने के लिए आपके पास बजट कम है। तो जान लीजिए कि सेकेंड हैंड गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट इस एमपीवी पर काफी जबरदस्त डील ऑफर कर रही हैं। यहाँ पर आप इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

सेकंड हैंड Ertiga पर डील

आपको अगर कम कीमत पर मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कार चाहिए। तो Carwale वेबसाइट आपके लिए एकदम सही रहेगी। यहाँ पर इस कार के 2013 मॉडल को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। यह रेड कलर की एमपीवी है और अच्छे से मेन्टेन करके रखी गई है। इसे 78,000 किलोमीटर तक इसके ओनर ने चलाया है और सेल के लिए 4.95 लाख रुपये में लिस्ट किया है। आपको अगर कम बजट में यह कार लेनी है। तो एकबार आप डिटेल से इस डील के बारे में जरूर सोच सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Volkswagen Tharu XR SUV का खुलासा

  • TAGS
  • No tags found for this post.